Saturday, March 5, 2016

मुफ्त इन्टरनेट से जुड़ रहे हैं भारत के रेलवे स्टेशन

9:01 PM Posted by Unknown No comments
भारत के रेलवे स्टेशन गूगल और रेलटेल की सयुक्त परियोजना से मुफ्त ब्रॉडबैंड इन्टरनेट से जुड़ना प्रारंभ हो चुके है|

मुंबई सेंट्रल है मुफ्त वाई.फाई. वाला पहला रेलवे स्टेशन

इसी के अंतर्गत सबसे पहले मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन 22 जनवरी 2016 से गूगल की मुफ्त वाई.फाई सेवा से जुड़ने जा रहा है, इस आशय की घोषणा गूगल के सीईओ श्री सुन्दर पिचाई ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की थी|

जल्द ही देश के 400 से ज्यादा स्टेशन पर मिलेगा मुफ्त वाई.फाई.

चरणबद्ध तरीके से भारत के 400 से भी अधिक रेलवे स्टेशन को वाई.फाई. के माध्यम से तेज गति के इन्टरनेट से जोड़ने की योजना है|

0 comments:

Post a Comment