Saturday, March 5, 2016

फेसबुक पर 'लाइक' के साथ अन्य भाव कैसे करें व्यक्त ?

8:43 PM Posted by Unknown No comments

फेसबुक पर अभी तक था सिर्फ 'लाइक' का विकल्प 

अभी तक हम फेसबुक पर किसी पोस्टर, फोटो, वीडियो इत्यादि पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए 'लाइक' बटन का ही इस्तेमाल करते थे, क्यों कि वहां कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं था। 

फेसबुक पर हम कई प्रकार के समाचार और सामग्री का देखते है, और हर समय किसी भी पोस्ट पर अपनी भावना व्यक्त करने के लिए 'लाइक' बटन उपयुक्त नहीं लगता, जैसे कि किसी दुखद समाचार, क्रोधित कर देने वाली घटना इत्यादि। 


अब सिर्फ लाइक ही नहीं अन्य भाव भी करें व्यक्त

लेकिन फेसबुक के हाल ही के अपडेट के बाद अब आप किसी भी पोस्ट पर लाइक के अतिरिक्त निम्न भाव भी व्यक्त कर सकेंगे 
  1. लाइक - पसंद आया 
  2. लव - प्रिय लगा / बहुत पसंद आया
  3. हा हा - पढ़ कर हंसी आई 
  4. याय - आप सहमत है (यह सभी देशों में उपलब्ध नहीं है)
  5. वॉव - प्रसंशनीय
  6. सैड - दुख़द/ उदास करने वाला
  7. एंग्री - गुस्सा है

 

कैसे करें फेसबुक पोस्ट पर अन्य भाव प्रकट?

किसी भी पोस्ट, फोटो, वीडियो इत्यादि पर उपयुक्त भाव प्रकट करने के लिए 
  • कंप्यूटर ब्राउज़र पर :   माउस ऑफ़ लाइक बटन पर लाकर रखें (बिना क्लिक किये)
  • मोबाइल एप पर : लाइक बटन पर चटका देकर उसे दबा कर रखें

0 comments:

Post a Comment