Saturday, March 5, 2016

कैसे किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल की पीडीऍफ़ बनायें

8:37 PM Posted by Unknown No comments
पीडीऍफ़ (PDF) का पूरा नाम हैं "पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट, यानि एक ऐसा डॉक्यूमेंट जो किसी भी कंप्यूटर, इन्टरनेट इत्यादि पर आसानी से पढ़ा जाये|

हम आम तौर में कंप्यूटर में लिखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस या ओपन ऑफिस का प्रयोग करते है और उन्हें हम वर्ड, एक्सेल इत्यादि की फाइल के रूप में सेव करते है |

लेकिन  कई बार हमारे उस कार्य को अच्छे से सुरक्षित करने और आसानी से शेयर करने के लिए पीडीऍफ़ के रूप में बदलना आवश्यक होता है|

यहाँ हम जानेंगे, एक ऐसे मुफ्त ऑनलाइन टूल के बारे में जो आसानी से किसी भी वर्ड /ऑफिस फाइल को पीडीऍफ़ के रूप में परिवर्तित कर देता है|

इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाएँ :
https://www.freepdfconvert.com/




यहाँ आप "Select files..." बटन पर क्लिक कर अपनी फाइल को अपलोड करें, यदि आप इस पीडीऍफ़
फाइल की एक कॉपी अपने ईमेल पर भेजना चाहें तो अपना ईमेल भी वहां लिखें और 'Convert' बटन पर क्लिक
करें |

इससे आपके फाइल का पीडीऍफ़ में परिवर्तित होना प्रारंभ हो जायेगा और जैसे ही आपकी पीडीऍफ़ फाइल  तैयार होगी,

आपको हरे रंग जा 'Download' बटन नजर आएगा|



'Download' बटन पर क्लिक करके आप अपने डॉक्यूमेंट की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है|

0 comments:

Post a Comment