Saturday, March 5, 2016

तकनीकी शब्द : "सॉफ्ट कॉपी" किसे कहते है?

8:12 PM Posted by Unknown No comments
सॉफ्ट कॉपी

यदि "सॉफ्ट कॉपी" शब्द आपके लिए नया है, तो इसे पढ़ते रहें |


कंप्यूटर के इस युग में जहाँ विभिन्न प्रकार की सेवाएं डिजिटल होती जा रही है, हमें कई नए शब्द भी सुनने को मिल रहे है, "हिंदी इंटरनेट" ब्लॉग पर हम ऐसे ही शब्दों के अर्थ स्पष्ट करेंगे |

आम तौर पर "सॉफ्ट कॉपी" शब्द का प्रयोग विभिन्न प्रकार के दस्तावजों जैसे मार्कशीट, परिचय पत्र इत्यादि के संदर्भ में किया जाता है |

यदि आपसे कोई कहे कि आप अपनी दशवीं की मार्कशीट की सॉफ्टकॉपी एक दिए गए पते पर ईमेल कर दो, तो आप को निम्न कदम उठाने होंगे :

  1. कंप्यूटर से जुड़े स्कैनर अथवा अपने मोबाइल से ही किसी स्कैनर एप से अपनी मार्कशीट की स्कैन करेंगे, इससे आपकी मार्कशीट की कॉपी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में मिल जाएगी | 
  2. अभी आप इसे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से दिए गए ईमेल पर इसे भेज सकते है |

उपरोक्त उदाहरण में हमने एक दस्तावेज़ की कंप्यूटर पर कॉपी बनाई, यदि हम उसी डॉक्यूमेंट की पेपर पर फोटोकॉपी बनाते तो वह "हार्ड कॉपी" कहलाती |
इसलिए किसी भी दस्तावेज़ की कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि पर उपलब्ध डिजिटल कॉपी को ही "सॉफ्ट कॉपी" कहा जाता है |
और 
किसी भी दस्तावेज़ की पेपर पर बनाई भौतिक कॉपी को "हार्ड कॉपी" कहा जाता है | 
भारत सरकार ने अब सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट के ऑनलाइन लाकर की सेवा शुरू की है, क्या है ये सेवा और क्या है इसके उपयोग और लाभ... यहाँ पढ़ें >> क्या फायदे है अपने डाक्यूमेंट्स के लिए सरकारी डिजिटल लोकर के ?

0 comments:

Post a Comment