Saturday, March 5, 2016

स्नैल(घोंघा) के फोटो : इस जीव के शरीर के खोल से शंख आदि बनते है

8:28 PM Posted by Unknown No comments
क्या अपने कभी घोंघा को देखा है? इसे इंग्लिश में स्नैल(Snail) कहते है । यह नमी युक्त घास के मैदानों, बगीचों और समुन्द्र में पाया जाता है।

यह स्वभाव से एक निशाचार प्राणी है और चट्टानों तथा लकड़ी के लठ्ठों के नीचे आराम करता है। यह एक शाकाहारी प्राणी है। इसका का शरीर नरम होता है जो एक घुमावदार एवं कड़े खोल में बन्द रहता है। खोल में एक बड़ा छिद्र होता है जो एक ढक्कन के द्वारा बन्द रहता है। ढक्कन के खुलने से मांसल पाद बाहर निकलकर चलने लगता है। ज्यों ही किसी आघात का आभास होता है, पाद अन्दर चला जाता है एवं ढक्कन बन्द हो जाता है। सिर पर एक मुख और दो जोड़े बड़े एवं छोटे टेन्टाकिल्स होते हैं। बड़े टेन्टाकिल्स पर एक-एक आँखें पायी जाती हैं।
ये है इसके कुछ  सुन्दर फोटो:




0 comments:

Post a Comment