कुछ दिन पहले मेरे एक फेसबुक मित्र ने एक सवाल पूछा कि मैं फेसबुक पर ऑफलाइन कैसे दिखूं ?
उनका आशय था कि इन्टरनेट पर फेसबुक पर प्रयोग करने के दौरान वे नहीं चाहते कि दूसरों उनको ऑनलाइन देखें |
फेसबुक के चैट में बहुत से बदलाव के कारण कुछ लोगों के लिए फेसबुक में खुद को ऑफलाइन सेट करने का विकल्प ढूढने में परेशानी होती है |
यदि आप भी फेसबुक चैट को ऑफलाइन करने का तरीका जानना चाहते है, तो आगे पढ़ें..
यदि आप अपने कंप्यूटर पर फेसबुक चैट का इस्तेमाल करते है तो तरीका निम्न है:
उनका आशय था कि इन्टरनेट पर फेसबुक पर प्रयोग करने के दौरान वे नहीं चाहते कि दूसरों उनको ऑनलाइन देखें |
फेसबुक के चैट में बहुत से बदलाव के कारण कुछ लोगों के लिए फेसबुक में खुद को ऑफलाइन सेट करने का विकल्प ढूढने में परेशानी होती है |
यदि आप भी फेसबुक चैट को ऑफलाइन करने का तरीका जानना चाहते है, तो आगे पढ़ें..
यदि आप अपने कंप्यूटर पर फेसबुक चैट का इस्तेमाल करते है तो तरीका निम्न है:
- आपके कंप्यूटर पर फेसबुक पर लॉग इन करें, आपको नीचे-दायें तरफ फेसबुक चैट नजर आता है.
- इस चैट पर जाकर सेटिंग्स के आइकॉन पर क्लिक करें
- यहाँ "वार्तालाप बंद करें" yani "Stop Chatting" पर क्लिक करें
- इसके बाद आने वाले पॉपअप के द्वारा आप अपनी चैट को कुछ समय के लिए बंद कर सकते है । यहाँ आप चाट सबके लिए या सिर्फ कुछ लोगों के लिए भी बंद कर सकते है ।
- इसके बाद आपको चैट विंडो के साथ निम्न सन्देश नजर आएगा ।
- यहाँ "चाट चालू करें" लिंक पर क्लिक करके जब चाहें चैट पुनः चालू कर सकते है ।
अपने मोबाइल पर फेसबुक चैट बंद करने का तरीका निम्न है:
- अपने फेसबुक एप में लोगिन करें ।
- सबसे ऊपर-दायें " निम्न आइकॉन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद निम्न सेटिंग बटन पर क्लिक करें
- यहाँ आपको चैट बंद करने का विकल्प नजर आएगा , इस विलाप के सामने के टिक पर क्लिक कर इसे ऑफ कर दें
- इसे आपकी फेसबुक चैट ऑफलाइन हो जाएगी ।
- इसे फिर करने के लिए "Turn On" बटन पर क्लिक करें ।
अगर ये पोस्ट आपको उपयोगी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद ।
0 comments:
Post a Comment