जिस प्रकार हम अपने घर में बिजली के कनेक्शन को लगवाने के बाद घर में कई नए प्रकार के उपकरण और सुविधाओं का लाभ उठा सकते है, उसी प्रकार डिजिटल भारत मिशन का लक्ष्य भी हर भारतीय को इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही सरकार द्वारा प्रदत सेवाओं से जोड़ना है ।
डिजिटल भारत मिशन का लक्ष्य है कि :
- भारत का हर गांव और घर में बिजली के साथ साथ इंटरनेट का कनेक्शन भी पहुंचे।
- लोग इंटरनेट के माध्यम से सरकारी कार्य और सेवाओं का घर बैठे ही लाभ उठा सके।
- वर्तमान व्यवस्था को बदल इंटरनेट के माध्यम से एक पारदर्शी, ईमानदार, त्वरित और जवाबदेह व्यवस्था का निर्माण किया जाए ।
- शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कई आवश्यक विकास की जरूरतों को दूर सुदूर लोगों तक पहुँचाया जा सके, जैसे जिससे किसी दूर दर्ज गांव में बैठा विद्यार्थी भी आई. आई. टी. में चल रहे क्लास में शामिल हो सके।
- देश का हर गांव, हर कोना, इंटरनेट की सुविधा से जुड़े और वहां के लोग इस माध्यम से ई-सेवाओं का लाभ उठा सके ।
- लोगों के बीच के उंच-नीच, सरकारी पहुँच या संपर्क इत्यादि के भेद को मिटाया जा सके, इंटरनेट सेवाओं के सर्व सुलभ होने से ऐसा संभव हो सकेगा ।
- लोग सरकार की कार्यप्रणाली से जुड़ सके, सरकार के चर्चा मंच जैसे "माय-गोव" से जुड़ देश से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात सरकार तक पहुंचा सके ।
- जिस तरह सड़क से जुड़ा गांव विकास के कई नए रास्तों से जुड़ जाता है, उसी प्रकार इंटरनेट से जुड़ा गांव भी इंटरनेट की असीमित क्षमताओं और अवसरों से जुड़ सकेगा ।
डिजिटल भारत मिशन के बारे ने जाने स्वयंम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों में
0 comments:
Post a Comment