Saturday, March 5, 2016

इंटरनेट पर विज्ञापनों से परेशान है? करें ये उपाय

8:42 PM Posted by Unknown No comments

बढ़ गया है इंटरनेट पर विज्ञापनों का कहर 

इंटरनेट पर बढ़ते विज्ञापनों की भरमार को हम सब देख ही रहे है| समाचार हो या कोई और वेबसाइट पाठ्य सामग्री से ज्यादा विज्ञापन ही दिखाई देते है, यूट्यूब पर वीडियो देखो तो पहले विज्ञापन ज़रुर दिखाई देंगे| 

कितना अच्छा हो कि हमें विज्ञापन न देखने पड़ें ?

कितना अच्छा हो कि जब भी हम किसी वेबसाइट पर जाएँ, हमें सिर्फ काम की सामग्री दिखाई दे और बेकार के विज्ञापनों और पॉपअप विज्ञापनों को बंद करने में हम समय न खर्च हो|
कितना अच्छा हो कि यूट्यूब पर वीडियो देखने से पहले हमें विज्ञापन के पूरा होने का इंतजार न करना पड़े|
क्या ये संभव है? 
जी हाँ ये संभव है|

इस उपाय से पायें अनचाहे विज्ञापनों से छुटकारा 

  1. इस वेबसाइट पर जाएँ : https://adblockplus.org/
  2. यहाँ से Adblock Plus टूल को डाउनलोड कर अपने ब्राउज़र पर इनस्टॉल करें 
इस टूल के इनस्टॉल होने के बाद आप जब भी किसी वेबसाइट पर जायेंगे, आपकी उस वेबसाइट के विज्ञापन ब्लॉक हो जायेंगे और आप सिर्फ उस वेबसाइट पर आपने काम की सामग्री बिना किसी रूकावट के ब्राउज कर सकते है|

0 comments:

Post a Comment