आजकल युवाओं के लिए भी बढती तोंद एक मुख्य समस्या बनती जा रही है, लेकिन समय और इच्छाशक्ति के अभाव में कुछ लोगों के लिए यह समस्या बढती ही चली जा रही है| मोटापा हमारी कार्यक्षमता को कम करने के साथ कई और रोगों का कारण भी बनता है|
और इन सब बातों की जानते हुए भी इसके लिए कुछ कदम उठाने की हमारी योजना फलीभूत नहीं हो पाती |
जिसका एक कारण यह भी होता है की हम अपनी शारीरिक गतिविधियों को माप कर उन पर नजर नहीं रख पाते |
यहीं ये "फिटनेस बैंड" हमारी मदद कर सकते है |
"फिटनेस बैंड" एक ऐसा उपकरण है जिसे आप बैंड की तरह अपने हाथ में पहन सकते है, ये आपके स्मार्टफोन मोबाइल से ब्लूटूथ के माध्यम से जुड़ा रहता है और आपकी शारीरिक गतिविधियों की सुचना आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप के माध्यम से देता रहता है |
इसकी मदद से आप
- जान सकते है कि
- आप कितना कदम चले और दौड़े है |
- अपने कितनी कैलोरीज खर्च की है |
- आप कब और कितना सोये है |
- आप दैनिक फिटनेस लक्ष्य तय कर सकते और उसके पालन पर नजर रख सकते है |
- वाइब्रेशन अलार्म भी सेट कर सकते है |
- आपके फिटनेस प्लान और शारीरिक गतिविधियों का डाटा संग्रहित रखता है |
फिटनेस बैंड में अभी बाजार में, MI Band 999/- रूपये में फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है और Yu Band के कुछ ही दिनों में बाजार में आने की चर्चा है, जिसका दाम भी 999/- ही रखा गया है |
0 comments:
Post a Comment