Sunday, March 13, 2016

नोकिया आशा (Nokia Asha) फ़ोन का पासवर्ड भूलने पर ऐसे करे Hard reset

8:48 PM Posted by Unknown No comments

     अगर आप नोकिया का आशा मोबाइल use करते है तो कभी अगर कभी आप पासवर्ड भूल गए तो इन तरीको से हार्ड रिसेट करके अनलॉक कर सकते है। हार्ड रिसेट करने पर आपके फोन का सारा डेटा delete हो जायेगा।
1) सबसे पहले फोन को आॅफ करें
2) 8 के साथ 3 तथा काॅल बटन को एक साथ प्रेस करें।
3) कुछ समय इंतजार करें जब तक नोकिया लोगो स्क्रीन पर न आ जाए।
4) इसके बाद फोन हार्ड रिसेट हो जाएगा।

इसके अतिरिक्त आशा सीरीज में हार्ड रिसेट के लिए कुछ कोड का भी इस्तेमाल किया जाता है। जैसे आशा 200 में *#7370# टाइप करें, आशा 311 में 12345 टाइप कर हार्ड रिसेट कर सकते हैं। वहीं *#7370#  इस कोड के अतिरिक्त *#7380# भी टाइप कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment