Saturday, March 5, 2016

देखो, ये है अंतरिक्ष में खिला पहला फूल

9:04 PM Posted by Unknown No comments

पहली बार धरती के बाहर अंतरिक्ष में पुष्प खिला है, और ये कारनामा कर दिखाया है नासा के अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने।

17 जनवरी 2016 को अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी तस्वीरें पोस्ट करते हुए स्कॉट केली ने कहा -
पेश है पहली बार अंतरिक्ष में उगाया गया फूल


इस निम्न ट्वीट  के माध्यम से इस फूल का फोटो दुनिआ के सामने आया:

यह फूल ज़िन्निया (Zinnia) प्रजाति का है , जो मूल रूप से पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका में पायी जाती है।

यह अंतरिक्ष में फल, फूल और सब्जियां उगाने के लिए किये  प्रयासों की दिशा में बड़ा कदम है और वैज्ञानिकों की इस दिशा में अमूल्य प्रगति है । 

0 comments:

Post a Comment