Saturday, March 5, 2016

ये टिप्स आपको फेसबुक पर रखेंगे सुरक्षित

8:44 PM Posted by Unknown No comments
फेसबुक सुरक्षा

फेसबुक पर हम अपने जीवन के कई व्यक्तिगत और अतरंग पलों को अपने परिवार और मित्रों के साथ साझा करते है,  इसलिए यह आवश्यक है कि व्यक्तिगत जानकारियां गलत हाथों में ना जाए और न ही कोई उनका गलत उपयोग कर पाए| 

अपने फेसबुक अकाउंट और अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हम कुछ फेसबुक सुरक्षा उपायों के बारे में जाने और उन्हें अपनायें:

फेसबुक के सुरक्षित प्रयोग के लिए रखें इन बातों का ध्यान:

  1. पासवर्ड: अपने फेसबुक अकाउंट का लिए मजबूत पासवर्ड रखें और उसे सुरक्षित रखें, यहाँ जानें कि कैसे चुने मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड?
  2. फेसबुक सुरक्षा सेटिंग : यदि आप फेसबुक की सेटिंग में जायेंगे, तो फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा  से जुडी सेटिंग आपको अलग से नजर आएगी 
    • अपने ब्राउज़र पर इस यूआरएल से आप सीधे इस सेटिंग पेज  पर जा सकते है: https://www.facebook.com/settings?tab=security
    • मोबाइल एप में इस नेविगेशन पर जाएँ: टॉप मेनू  > Account Settings > Security
  3. लॉग इन अलर्ट : जब भी आप किसी नए कंप्यूटर, मोबाइल या ब्राउज़र से लॉग इन करेंगे, उसकी सुचना आपके ईमेल पर आ जाएगी| इससे आप अपने फेसबुक अकाउंट पर किसी अनजान लॉग इन की चिंता  से निश्चिंत रह सकते है| अपने फेसबुक की सुरक्षा सेटिंग में जाकर हम इस फीचर को प्रारंभ कर सकते है|
  4. एप्लीकेशन को फेसबुक अनुमति :  आप बहुत सी एप्लीकेशन और वेबसाइट पर लॉग इन करते समय उन्हें अपने फेसबुक के डाटा को देखने और प्रयोग करने की अनुमति देते है|  निम्न सेटिंग में जाकर हम देख सकते है कि कौन कौन से एप और वेबसाइट को हमनें फेसबुक डाटा के प्रयोग की अनुमति दी है:
    • इस सेटिंग के लिए अपने ब्राउज़र में इस यूआरएल पर जाएँ https://www.facebook.com/settings?tab=applications
    • मोबाइल एप में इस नेविगेशन पर जाएँ:  टॉप मेनू  > Account Settings > Apps 
  5. आपके फेसबुक अपडेट की गोपनीयता सेटिंग: क्या आप यह तय करना चाहते है कि आपके फेसबुक फोटो, पोस्ट इत्यादि कौन कौन देख सकता है, कौन आपसे फेसबुक पर संपर्क कर सकता है और कौन आपको फेसबुक पर खोज सकता है| इसके लिए हमें फेसबुक की निम्न "गोपनीयता सेटिंग" में जाकर अपने विकल्प चुनने होंगे
    • इस सेटिंग के लिए अपने ब्राउज़र में इस यूआरएल पर जाएँ https://www.facebook.com/settings?tab=privacy
    • मोबाइल एप में इस नेविगेशन पर जाएँ:  टॉप मेनू  > Account Settings > Privacy 
  6. आपको कौन, कैसे टैग करे? : फेसबुक सेटिंग में जाकर हम यह चुन सकते है कि हमें फेसबुक पर कौन कौन टैग कर सकता है| किसी पोस्ट में अपने टैग होने और उस पोस्ट का हमारी टाइमलाइन पर दिखने को भी हम निम्न सेटिंग के माध्यम से नियंत्रित कर सकते है
    • इस सेटिंग के लिए अपने ब्राउज़र में इस यूआरएल पर जाएँ https://www.facebook.com/settings?tab=timeline
    • मोबाइल एप में इस नेविगेशन पर जाएँ:  टॉप मेनू > Account Settings > Timeline and Tagging 
  7. ब्लॉक या प्रतिबंधित करें: यदि आप अपने किसी मित्र को अपने मित्रों के साथ शेयर की जाने वाली पोस्ट नहीं दिखाना चाहते तो आप उसे "प्रतिबंधित सूची" में डाल सकते है| यदि आप चाहते कि कोई व्यक्ति विशेष आपकी फेसबुक टाइमलाइन पर प्रकशित पोस्ट न देख सके, न ही आपको टैग या सन्देश भेज सके तो ऐसे व्यक्ति को आप फेसबुक पर ब्लॉक कर सकते है|  इसके अतिरिक्त आप फेसबुक पर सन्देश, एप्लीकेशन, आयोजन के लिए निमंत्रण इत्यादि के लिए चुने हुए लोगों को ब्लॉक कर सकते है|
    • इस सेटिंग के लिए अपने ब्राउज़र में इस यूआरएल पर जाएँ https://www.facebook.com/settings?tab=blocking
    • मोबाइल एप में इस नेविगेशन पर जाएँ:  टॉप मेनू > Account Settings > Blocking
  8. विश्वसनीय संपर्क जोड़ें : यदि आप कभी अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाएँ या किसी कारण से अपने अकाउंट से लॉक आउट हो जाएँ, तो आपके ये विश्वसनीय मित्र आपको आपके खाते का नियंत्रण प्राप्त करने में मदद कर सकते है| फेसबुक की सुरक्षा सेटिंग में जाकर हम यह विकल्प चुन सकते है|
  9. अपना मोबाइल नंबर जोड़ें :  फेसबुक पर मोबाइल नंबर अपडेट करने से आप मोबाइल पर कोड प्राप्त करके अपने फेसबुक खाते का पासवर्ड बदल सकते है| 
  10. कौन देख रहा है आपका मोबाइल नंबर: यदि आपका मोबाइल नंबर फेसबुक पर सबको दिख रहा है, तो यहाँ जाने कैसे अपने मोबाइल नंबर का फेसबुक पर पब्लिकली दिखना बंद करें
  11. फेसबुक पोस्ट शेयर विकल्प: फेसबुक पर कोई व्यक्तिगत फोटो, इत्यादि शेयर करते समय जागरूक रहें कि आपकी इस पोस्ट को कौन कौन देख सकता है, जानिए फेसबुक पर पोस्ट साझा(शेयर) करने के विभिन्न विकल्प और उनका महत्व
आशा है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी, कृपया इसे आपके मित्रों के साथ भी शेयर करें|

0 comments:

Post a Comment